उटावा के बकेवर जनता काँलेज मे 16 विभागो के दो दिवसीय निरीक्षण के पहले दिन 12 विभागो का UGC नैक पियर टीम ने किया मूल्यांकन
बकेवर जनता कॉलेज में मंगलवार सुबह 8:15 बजे दो दिवसीय निरीक्षण के लिए यूजीसी नैट पियर टीम पहुंची। टीम का कॉलेज में एनसीसी के छात्रों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया।कॉलेज प्रबंध समिति सचिव अरविन्द्र कुमार मिश्रा प्राचार्य राजेश किशोर त्रिपाठी एवं अन्य कॉलेज स्टाफ ने बुके भेंट कर स्वागत किया गया इसके बाद टीम का कॉलेज में निरीक्षण सुबह 9बजे से शुरू हुआ। यूजीसी नैक पियर टीम के निरीक्षण के लिए कॉलेज के 16 विभागों में कई महीनों से चल रही तैयारी की गयी थी। ग्रेडिंग में कॉलेज ए ग्रेड में आने पर विकास के नए रास्ते खुलेंगे। इसी के लिए यूजीसी नैक पियर टीम ने निरीक्षण के प्रथम दिन देरशाम 8 बजे तक कांलेज के 12 विभागों की मूल्यांकन की गयी।शेष चार विभागों का मूल्यांकन बुधवार को की जाएगी। इस दौरान प्रो ए के पांडेय प्रो० ललित गुप्ता प्रो एम पी सिंह प्रो० ङाॅ मनोज यादव अश्वनी मिश्रा आदि मौजूद थे।