इटावा। महाभारत कालीन सभ्यता से जुड़े उत्तर प्रदेश के इटावा में एक माह तक चलने वाला महोत्सव 8 दिसम्बर को देरशाम करीब 6 बजे इटावा जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ राष्ट्र गीत गाया । महोत्सव के आगाज पर गुब्बारे और कबूतरों को उङाया । 137वां महोत्सव पर आचार्य पंडित जी के द्वारा वेद मत्रों से गणेश और लक्ष्मी की पूजा कर महोत्सव की कामना की गई है। इसी क्रम में मुख्य द्वार पर फीता काटकर महोत्सव का ङीएम अवनीश कुमार राय और एस एसपी संजय कुमार वर्मा ने भव्य उद्घाटन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में क्रमशः लगी तमाम प्रदर्शनी के फीता काटकर जानकारी लेकर भ्रमण किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का भ्रमण करने के बाद इटावा डीएम अवनीश कुमार राय ने लाइट की बटन दबाने के बाद पूरी महोत्सव रोशनी से जग्मगा उठा। इसके बाद पंडाल में पहुंच कर सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप उज्ज्वलित किया गया।महोत्सव की तैयारियां बड़े जोर-शोर से की गयी थी। जिला प्रशासन महोत्सव की तैयारी को लेकर सक्रिय रहा है।इटावा की ऐतिहासिक महोत्सव देश भर में प्रसिद्ध मानी जाती है। महोत्सव आज 8 दिसंबर से शुरू हुआ और जनवरी के अंत तक चलती रहेगी। इस महोत्सव में देश भर के दुकानदार आते हैं और अपने उत्पादों को दिखाते और बेचते हैं।
इटावा महोत्सव आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस महोत्सव की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक विशाल ऐतिहासिक पंडाल है। जो देश भर की जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति का गवाह है।इटावा महोत्सव में कवि सम्मेलन पूरे देश दुनिया में मशहूर है।पुराने समय से लेकर महोत्सव में देश के बड़े-बड़े कवि यहां अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी तरह बड़े-बड़े फिल्मी सितारे और गायक भी यहां के म्यूजिक नाइट में अपने कार्यक्रम करेंगे। पुराने समय से लेकर आज के समय के बड़े राजनेता भी इस मंच पर आ चुके हैं। इटावा महोत्सव कला संस्कृति के साथ ही देश भर मे खान पान का केन्द्र मना जाता है।
इटावा महोत्सव में एक ओर जहां भव्य मंच है वहीं दूसरी ओर खेल, तमाशा और सर्कस आदि खेल तमाशे के साथ इस बार न्यू दुबई गेट व झूला भी लोगों का मनोरंजन करेगा. इटावा में दुबई सिटी कार्निवल में एफिल टावर और इंडिया गेट जैसे सेल्फी प्वाइंट बनाने के साथ ही बच्चों और बड़ों के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स की व्यवस्था भी की गई है।
महोत्सव के खेल मैदान में कई दर्जन झूले बच्चों से लेकर बड़े लोगों के मनोरंजन का साधन बनाए गए हैं
महोत्सव में सर्कस के हर दिन तीन शो होंगे।सर्कस में जाल पर करतब, जाल के अंदर मोटरसाइकिल का सर्कस, लड़की का बेबी रूप, दुनिया की सबसे छोटी साइकिल चलाती हुई लड़की और जोकरों की हंसी ठिठोली सहित अन्य करतब देखने को मिलेंगा।
महोत्सव में पुलिस चौकी बनाई गयी हैं। चौकी प्रभारी एवं महिला उप निरीक्षक समेत पुलिस फोर्स तैनात किया गया है जगह-जगह निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। समय-समय पर प्रशासन फ्लैग मार्च कर महोत्सव में आए लोगों को सुरक्षा का एहसास करवाया जाएगा।
इटावा जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि आज इटावा महोत्सव का उद्घाटन हुआ है इटावा प्रशासन और महोत्सव कमेटी का आभार व्यक्त किया। कमेठी की मेहनत और लगन से यहां पर हर वर्ष महोत्सव लगता है और यहां के कल्चर के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इसलिए जब इस समय लोग कहीं भी हो इटावा के रहने वाले हैं तो इस समय वह लौटकर अपने शहर जरूर आते हैं प्रेस मीडिया के माध्यम से अपील की गई है कि अधिक से अधिक इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी में अपना प्रतिभा करें। यहां पर विकास प्रदर्शनी लगी है सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं । पुलिस प्रशासन हमेशा उपलब्ध रहेगी। किसी भी समस्या के लिए और सहयोग के लिए तैनात की गई है। हर वर्ष जगह इस वर्ष दुकानों की संख्या सबसे अधिक है। अनुमान है कि इस बार सबसे अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे इसमें आर्थिक गतिविधियां है जो पिछले वर्ष से इस बार अधिक होगी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि महोत्सव का आगाज आज पूरी तैयारी और चुस्त दुस्त के साथ किया गया है।सुरक्षा की दृष्टी से चौकी इंचार्ज समेत पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है महिलाएं पुरुष बच्चे जो भी महोत्सव में आ रहे हैं निगरानी के लिए महोत्सव में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से अराजकतत्वों एवं बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा । अगर किसी भी महिला पुरुष बच्चे के साथ अभद्रता या छेड़छाड़ अन्य गतिविधियों की जाती हैं तो कैमरा की मदद से उन्हें पकड़ा जाएगा। अपराधिक घटना करता है तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इस दौरान एडीएम अभिनय रंजन श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव एएसपी ग्रामीण सतपाल सिंह, सीओ सिटी व महोत्सव कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य समेत जिला प्रशासन मौजूदा रहा।