इटावा के भरथना यादव नगर ओवर ब्रिज के समीप ट्रेन से कटकर हुई एक व्यक्ति की मौत, रेलवे लाइन खंभा नंबर1137/17 के पास मिला शव, स्वजनों में मातम।
https://www.facebook.com/share/r/15huHdgFGe
भरथना थाना कस्बा में रविवार सुबह करीब 4 बजे ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे खंभा नंबर1137/17 के पास शव पड़ा मिला। ट्रेन के गार्ड ने स्टेशन मास्टर को शव पड़े होने की जानकारी दी। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करवाई गई। घटना पर मृतक के परिजनों ने पहुंचकर शव की पहचान ग्राम नगला जयलाल भोली भरथना निवासी 55 वर्षीय राजकुमार पुत्र तेज सिंह के रूप में पहचान की गई। स्वजनों में मातम छा गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम गृह के लिए भेजा।