इटावा के भरथना मे बेखौफ चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, गल्ला मंडी समिति में एक ही रात ने करीब 25 दुकानों के ताला तोड़कर चोरी
भरथना थाना कस्बा में शुक्रवार और शनिवार की रात में बेखौफ चोरों ने जमकर तांडव मचाया। बेखौफ चोरों ने गल्ला मंडी समिति में चोरो ने एक ही रात में करीब 25 आढतियों की दुकानों के ताला तोङकर घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे डाली है। चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर आढतियों की रखी गोलकों से नगदी चोरी गयी। शनिवार सुबह करीब 10 बजे आढतिया दुकानों पर पहुंचे। करीब 25 दुकानों से चोरी होने से व्यापारियों में भारी आक्रोश । एक ही रात मे 25 दुकानों से चोरी होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भरथना थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन प्रारम्भ की। चोरी की घटना के संबंध में भरथना सीओ अतुल प्रधान से दूरभाष पर जानकारी करने पर बताया कि गल्ला मंडी समिति में आढतियो की दुकानों के ताले टूटे मिले किसी के 100 200 300 रुपये चोरी हुए हैं। किसी ने रंजिश बस ताले तोड़े गये। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।