इटावा के बकेवर अंबेडकर पार्क में बाबा साहब अंबेडकर का मनाया गया 68 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस, प्रतिमा पर अनुयायियों ने किया माल्यार्पण
बकेवर अंबेडकर पार्क में भारतीय संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर का 68 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस शुक्रवार 11:30 मनाया गया।
बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्वाजंलि देने, उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने अनुयायी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार दोहरे ने कहा कि देश के संविधान रचयिता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने शोषित और पीड़ित समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। जिनके महापरिनिर्वाण दिवस पर आज बकेवर अंबेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।और भंते धम्म विजय ने पंचशील का पाठ किया गया। इस दौरान राजीव पोरवाल(राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य समाज) ब्रजेश पूर्व प्रधान,अशोक पोरवाल,डॉ कुमार, डॉ प्रशांत राव भारती,सुरेश दोहरे, राजनरायण बौद्ध, ब्रजकिशोर,जगदीश बाबू, गौरव दोहरे, प्रदीप दोहरे,रफी कुरैशी,रमेश,महेश उर्फ पप्पू, डॉ रविन्द्र राजबहादुर मधुर गोयल राजवीर नरेश राजकुमार कुशवाहा संतशरण अंकित छोटू शिवा इकबाल फारूखी सौरभ, शिवेंद्र अजीत चंद्रवीर दुर्रे आदि भारी संख्या में अनुयायी मौजूद थे।