इटावा के भरथाना थाना इलाके के कुंवरा गाँव में छह दिन से बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत जेवरात चोरी,पुलिस जांच में जुटी।
भरथना थाना इलाके के कुंवरा में छह दिन से बंद पड़े मकान से ताला तोड़कर नगदी समेत जेवरात की चोरी। गृहस्वामी बुधवार को वापस देर शाम 4 बजे घर पहुंची तो मकान के ताला टूटे देखकर होश उङ गए । गृहस्वामी अनुराधा दुबे ने बताया कि बहू के पास गयी थी। बहू यूपी पुलिस कानपुर में तैनात है। मकान मे ताला बंद था चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी समेत जेवरात चुरा ले गये। आंगन में चोरों की ताला तोड़ने वाली लोह की राॅड पङी मिली। भरथना थाना पुलिस ने चोरी की घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी हैं।