इटावा के बकेवर थाना कस्बा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सनातनी हिंदू संगठनों ने निकाली जन आक्रोश रैली।
बकेवर कस्बा में बुधवार को करीब 2 बजे परमहंस मंदिर से मधुराम शरण शिवा अखाड़ा के नेतृत्व में विभिन्न सनातनी संगठनों और नेताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं व महिलाओं सन्तों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली। रैली में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की। रैली मे बङी संख्या मे लोग श्रीराम के झण्ङे लेकर शामिल हुए और रैली मे श्रीराम के जयघोष से कस्बा भुजाएंमान रहा। रैली में फरसा तलवार आदि से करांटे दिखाए । कस्बा में रैली पीएसी बल और बकेवर थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी मय पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा में रैली निकलवाई गयी। रैली के मुख्य अतिथि मधुराम शरण शिवा एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे मोनू उपाध्याय पंचम चौधरी अनुज अवस्थी विभू अवस्थी आदि भारी संख्या में सनातनी लोग मौजूद थे।