बकेवर पुलिस ने आपसी वाद-विवाद में चार अभियुक्त किए पाबंद

इटावा के बकेवर पुलिस ने अलग अलग स्थानों से आपसी वाद विवाद करते शांति भंग में चार अभियुक्त पाबंद,धारा 170BNSS की कार्रवाई

बकेवर थाना इलाके के अलग अलग स्थानों से बकेवर पुलिस ने वाद विवाद करने पर चार नामजद अभियुक्त को शांति भंग में पाबंद किया है, बकेवर थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुलायम सिंह उर्फ कल्लू व राज वीर पुत्रगण विद्याराम इसके अलावा सौरभ राजावत पुत्र अशोक सिंह निवासी अड्डा परम सिंह लखना मोहित पुत्र राम मिलन निवासी रमपुरा थाना बकेवर को आपसी वाद विवाद में पाबंद कर धारा 170 BNSS के तहत कार्रवाई की गयी। बकेवर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से सोमवार देर शाम 6 बजे जानकारी दी गई है।

https://www.facebook.com/share/v/17vLdCcjFe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!