विजिलेंस टीम ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक को ₹40 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

इटावा: BSA कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक शिक्षक की जांच के एवज में ₹40 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने पकङा,बकेवर थाने मे कार्रवाई दर्जकर कानपुर लेकर रवाना।

इटावा मे विजिलेंस टीम ने BSA कार्यालय मे तैनात वरिष्ठ सहायक को शिक्षक की जांच के एवज में ₹40 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकङा। कानपुर विजिलेंस टीम करीब एक सप्ताह‌ से रैकी कर रही थी BSA कार्यालय बरिष्ठ सहाय शिव कुमार शिक्षक विनय कुमार त्रिपाठी से जांच कर रहे थे। वरिष्ठ सहायक शिवकुमार सिंह ने जांच के आवाज में शिक्षक विनय कुमार त्रिपाठी से ₹50 हजार की मांग की गई थी। शिक्षक से जांच के
एवज मे बरिष्ठ सहायक ₹40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकङे गये। विजिलेंस टीम प्रभारी सीमा सिंह 12 सदस्यीय टीम ने वरिष्ठ सहायक को सुरक्षा की दृष्टि से बकेवर थाने पर लेकर पहुंचे। जहां पर इटावा बीएससी सहित शिक्षा विभाग संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। विजिलेंस टीम प्रभारी सीमा सिंह ने बकेवर थाने में कार्रवाई दर्जकर देर रात करीब 8 बजे वरिष्ठ सहायक शिव कुमार को लेकर कानपुर के लिए रवाना हो गयी।

https://www.facebook.com/share/v/15dv7PANbs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!