इटावा के बकेवर कस्बा स्थित औरैया मार्ग पार्क में ङाँ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया।
बकेवर कस्बा में मंगलवार को बाबा साहब ङाॅ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया। पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार दोहरे ने बताया कि बाबा साहब ङाॅ भीमराव अम्बेडकर ने विपरीत परिस्थितियों में भारत को एक धर्मनिरपेक्ष एकता और अखंङता से परिपूर्ण महाग्रंथ संविधान रचकर दिया, जिसके आधार पर भारत के संपूर्ण वर्ग समानता से जीवन यापन कर रहे हैं, जिसमें खासकर भारत की समस्त महिलाओं को बराबरी का अधिकार प्रदत्त किया।आज विश्व में श्रेष्ठता का प्रतीक भारत का संविधान माना जाता है। इसी के साथ संविधान दिवस पर सभी साथियों से अपील की गई की प्रत्येक दिवस संविधान के अनुच्छेद का अध्ययन जरूर करें जिससे अपने अधिकारों व न्याय के लिए तत्पर रह सकें। राजीव पोरवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज दिल्ली ङाॅ० भूरे चमार डॉ प्रशांत राव भारती पूर्व सभासद नवल किशोर पाठक तोताराम सुशील कुमार गौरव कुमार बृजेश पूर्व प्रधान प्रदीप गोयल बृजेंद्र दोहरे मोहम्मद रफी कुरेशी इकबाल फारुकी सौरभ दोहरे राजकुमार कुशवाहा तुला रामपाल रमेश दोहरे आदि मौजूद थे।