बकेवर 50शैय्या अस्पताल की क्वालिटी को लेकर NQAS टीम ने रैपिड सर्वे किया

इटावा के बकेवर 50शैय्या अस्पताल में नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड रैपिड असेसमेंट की दो सदस्य टीम पहुंची,अस्पताल की व्यवस्थाएं का सर्वे किया,कमियाँ देख नाराजगी जताई।

बकेवर 50 शैय्या अस्पताल में नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड रैपिड असेसमेंट की दो सदस्य सर्वे टीम सोमवार को करीब 11:30 बजे पहुंची।सर्वे टीम सदस्य बिहार से डॉ० एंजेलीना ज्योनर वी और ङा० सुनील प्रजापति ने कार्यवाहिक CMS डॉ० संदीप गुलाटी के सहयोग से अस्पताल में ओपीडी पंजीयन कक्ष दवा वितरण कक्ष ऑक्सीजन प्लांट स्टोर रूम और डिलीवरी प्वाइंट लेबर रूम स्टाफ नर्स पैथोलॉजी पुक वार्ड और कोरोना वार्ड आदि की रैपिड सर्वे कर जानकारी ली गई। अस्पताल में कमियां देख नाराजगी जताई। उन्होंने कहा है इस सर्वे की रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएगी। फिलहाल नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड रैपिड असेसमेंट सर्वे टीम ङाॅ० एंजेलीना ज्योनर वी ने मीडिया को प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए अस्पताल सर्वे की जानकारी देने से बचती हुई नजर आई। इस दौरान डॉ रईस खान डॉ अजय मौर्या डॉ तैय्यब डॉ सत्येंद्र साहू डॉ सहाना ङाँ० अजय गौतम इसके अलावा सुधांशु धर्मेंद्र आदि स्टाफ मौजूद थे।

https://www.facebook.com/GNEWS18.IN/videos/1724946474730945/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!