इटावा इलाके के मनिया मऊ से NH19 पर स्कूटी सवार में टक्कर मारकर पलटा ऑटो, कई लोग हुए घायल।
इटावा इलाके के मनिया मऊ गांव के सामNH19 पर शुक्रवार करीब 4:45 बजे स्कूटी सवार मुकेश पुत्र श्री राम प्रजापति इटावा विजयनगर चौराहा निवासी को पीछे से टक्कर मार कर सवारियो से भरा ऑटो हाईवे पर पलट गया।ऑटो में दबी सवारियों मैं चीख पुकार मच गई । राहगीरो ने ऑटो में दबी सवारियों को बाहर निकाला।इससे स्कूटी सवार समेत ऑटो सवार कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इकदिल थाना पुलिस घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।https://www.facebook.com/share/v/1BGyqMTWM4/ 👈Facebook