जनता कॉलेज बकेवर में हाउस मैच का हुआ आयोजन

इटावा के बकेवर जनता कॉलेज प्राचार्य प्रो.डॉ. राजेश किशोर त्रिपाठी के निर्देशन में क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजन में क्रीड़ा अधीक्षिका डॉ ज्योति भदौरिया, सह क्रीड़ा अधीक्षक डॉ योगेश शुक्ला एवं डॉ आनंद सिंह तथा क्रीडा शिक्षिका मीनू त्रिपाठी के निर्देशन में हाउस मैचों का आयोजन किया गया | प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विगत सप्ताह हुए निबंध प्रतियोगिता के निर्णय के साथ हुआ , निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य प्राध्यापक डॉ इंदु बाला मिश्रा, डॉ नवीन अवस्थी एवं इंजी. अजित प्रताप अग्निहोत्री के संयुक्त निर्णय से प्रथम स्थान पर छवि गुप्ता बीएससी तृतीय सेमेस्टर तथा सौरभ गुप्ता बीएससी कृषि पंचम सेमेस्टर संयुक्त रूप से विजेता घोषित किए गए ,द्वितीय स्थान पर सुहानी सिंह बीएससी तृतीय सेमेस्टर तथा राधिका चौहान बीएससी तृतीय सेमेस्टर संयुक्त रूप से विजेता घोषित किए गए तथा तृतीय स्थान पर बीएससी प्रथम सेमेस्टर से जाह्नवी तिवारी विजेता रहीं |


तत्पश्चात हाउस मैच में निर्णायक मंडल के प्राध्यापक सदस्य डॉ आदित्य कुमार ,डॉ नवीन अवस्थी एवं डॉ सत्यार्थ प्रकाश मौर्य के संयुक्त निर्णय के द्वारा-
शतरंज छात्र प्रतियोगिता में अभय प्रजापति बीएससी कृषि तृतीय सेमेस्टर विजेता तथा दीपक शाक्य बीएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम सेमेस्टर उपविजेता रहे | शतरंज छात्रा प्रतियोगिता में दिशा पोरवाल बीकॉम तृतीय सेमेस्टर विजेता तथा आकृति दुबे बीकॉम तृतीय सेमेस्टर उपविजेता रहीं |
कैरम छात्र प्रतियोगिता में यश भटनागर बीएससी प्रथम सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस विजेता तथा अंकित यादव बीएससी तृतीय सेमेस्टर उपविजेता रहे | कैरम छात्रा प्रतियोगिता में वंशिका बीएससी प्रथम सेमेस्टर बायो विजेता तथा अनुष्का शर्मा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर उपविजेता रहीं |


बैडमिंटन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ इंदु बाला मिश्रा , डॉ प्रकाश दुबे एवं श्रीमती रत्ना शुक्ला द्वारा दिए गए संयुक्त निर्णय में बैडमिंटन छात्र प्रतियोगिता में अतुल शर्मा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर विजेता तथा आकाश भदौरिया एमकॉम प्रथम सेमेस्टर उपविजेता रहे | बैडमिंटन छात्रा प्रतियोगिता में दीक्षा यादव बीकॉम पंचम सेमेस्टर विजेता तथा दिव्यांशी बीएससी प्रथम सेमेस्टर उपविजेता रहीं |
खो-खो प्रतियोगिता प्रभारी डॉ संजय विश्वकर्मा के निर्देशन में प्राध्यापिका श्रीमती मीनू त्रिपाठी एवं इरम सलीम के संयुक्त निर्णय से खो-खो छात्राओं की प्रतियोगिता में प्रताप हाउस विजेता तथा शिवाजी हाउस उपविजेता रहा | प्राध्यापक डॉ प्रकाश दुबे तथा डॉ आनंद सिंह के संयुक्त निर्णय द्वारा छात्रों की खो-खो प्रतियोगिता में प्रताप हाउस विजेता तथा शिवाजी हाउस उपविजेता रहा |
प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ अशोक कुमार पांडेय , सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ डी जे मिश्रा ,डॉ गोपीनाथ मौर्य, डॉ सत्यार्थ प्रकाश मौर्य एवं इंजीनियर अजित प्रताप अग्निहोत्री की उपस्थिति एवं विशेष सहयोग रहा, कंचन शर्मा ,प्रज्ञा ओझा ,औषधि राव, अंजली सिंह ,प्राची वर्मा आदि छात्राओं की सहभागिता रही |

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!