12 बंङल बिजली के तार दो समर सेविल पंप चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार,दो फरार पिकअप सहित समान बरामद

इटावा के बकेवर पुलिस ने बिजली की लाइन के तार काटने वाले व समर सेविल पम्प चोरी करने वेल गैंग के चार चोरों को पिकअप सहित गिरफ्तार किया।दो भाग जाने में सफल रहे। पकड़े गए चोरों के पास से काटा गया 12 बंडल तार व चोरी की दो समर सेविल पम्प भी बरामद हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बकेवर थाना में प्रेस के लोगों को जानकारी देते हुए बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा अपने हमराह फोर्स के साथ उरेंग निबाड़ी कला मार्ग पर ग्राम खितौरा को जाने वाले तिराहे पर रविवार मध्य रात्रि संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई पड़ी तो पुलिस ने सन्देह के तौर पर उस पिकअप को रुकवाने का इशारा किया। पुलिस को देखकर पिकअप के चालक ने पिकअप को भगाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस की टीम ने पीछे से पीछा करते हुए पिकअप को पकड़ लिया। पिकअप में बैठे चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दो भाग जाने में सफल रहे। पिकअप के पिछले हिस्से को खोलने पर देखा तो उसमें बिजली कटे हुए तार के बंडल लदे हुए थे। तथा दो समरसेविल पंप भी लदे हुए थे। पूछताछ करने पर पकड़े गए चोरों ने बताया कि बिजली के तार चोरी से काटे हुए हैं, समरसेविल भी चुराई हुई हैं इनको बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में अपने नाम अंकित पुत्र विनोद दोहरे, निवासी ग्राम लाखी, मोहित पुत्र वृंदावन दोहरे, सनी पुत्र सुधीर दोहरे निवासी ग्राम नया नगला, पंकज पुत्र हर्ष कुमार निवासी ग्राम रामनगर थाना बकेवर बताया।

थाना प्रभारी बकेवर इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात्रि में भरथना से चकरनगर को जाने वाली बिजली की 33केबीए की लाइन के कुड़रिया राजवाह पटरी से होकर गुजरी है पहले इसमें करंट नहीं चलता था अब इसमें करंट चालू हो गया है इस लाइन को मैं कुछ खंभों करीब तीन हजार मीटर का तार चोरों ने काट लिया था जिसकी सूचना बिजली विभाग के जेई ने दी थी।जिसका मामला अज्ञात में दर्ज किया गया था।इस सूचना पर पुलिस की टीमें बनाकर चोरों की तलाश की जा रही थी।जिसमें वे स्वयं व एसआई अलख निरंजन, महेवा चौकी इंचार्ज किशनपाल सिंह, दीवान विभोर अवस्थी, संजीव कुमार, सिपाही अनिल, सोनपाल, दुर्वेश कुमार लगे थे। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी किये कटे तार के 12 बंडल, दो समरसेविल पम्प मिले।जिसमें एक समरसेविल पम्प महेवा के लल्लन सिंह पुत्र गया प्रसाद के नलकूप की व दूसरी नहर कोठी के सामने मन्दिर महेवा के राहुल शुक्ला पुत्र प्रवेश शुक्ला के नलकूप से चुराई हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!