इटावा के बकेवर कस्बा के शास्त्री नगर औरैया मार्गके किनरे एक टेंट हाउस की दुकान में सोमबार देरशान करीव 7:10 बजे भीषण आग लग गई। टेंट व्यवसाई का परिवार उसी मकान ने रहता था। टेंट व्यवसाई का परिवार बाल बाल बच गया। दुकान में खड़ी बुलेट बाइक पेट्रोल टैंक में आग लगने से टैंक में ब्लास्ट हो गया। गाली मत रही की दुकान में कई गैस सिलेंडर खाली रखे हुए थे। अगर गैस सिलेंडर भरे होते तो हो सकता था बड़ा हादसा। बुलेट बाइक का टैंक फटने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही की दुकान के ऊपर रह रहे परिवार को बकेवर थानाध्यक्ष मैं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर और लोगों की मदद से मकान में फंसे फंसे परिवार को पीछे के रास्ते से रेस्क्यू किया।
दुकान में लाखों के समान जलने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा और स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने तक आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। टेंट हाउस दुकान संचालक शिव प्रताप दुबे पुत्र श्याम बाबू दुबे शास्त्री नगर बकेवर निवासी ने बताया कि दुकान को करीब 7 बजे बन्द कर दी। तभी कुछ देर बाद अचानक टेंट की दुकान में भीषण आग लग गई ।कस्बा के सैकड़ो लोगों और अग्नि शमन कर्मचारियों के द्वारा करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जब तक करीब 10 लाख रुपए का सामान जलकर नुकसान हुआ है। फिलहाल परिवार इसी मकान में रहता था। जो की सभी सुरक्षित है। अग्नि शमन गाड़ी चालक सर्वेंद्र यादव ने बताया कि बकेवर कस्बा में आग लगने की सूचना मिलने पर भरथना के भैसाई के पास से गाड़ी को लाया हूं कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया है टेंट हाउस की दुकान में भीषण आग लगी हुई थी जो कि अभी नुकसान के आकलन नहीं किया गया जहां टीम के बाद ही पता चलेगा है
आग घटना की तस्वीरें
आज घटना की तस्वीर