इटावा के बकेवर थाना कस्बे के समीपवर्ती गांव कुड़रिया में शनिवार की दोपहर चोरों ने एक घर में पिछवाड़े की दीवार फांद कर डेढ़ लाख कीमत के स्वर्णाभूषण चोरी किए, घटना के समय गृहस्वामिनी घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी लगाकर पड़ोस के घर में चावल देने गई गई हुई थी।
गांव कुड़ियां निवासी श्यामकली पत्नी शिवराज शर्मा ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर साढ़े 12 बजे अपने घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी लगा कर पड़ोसी से उधार लिए चावल वापस देने गई थी आधा घंटे बाद जब वह वापस लौटी और कुंडी खोलकर घर के अंदर के कमरे में गई तो अंदर कमरे में में रखा बक्सा का ताला खुला पड़ा था और उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा था। गृहस्वामिनी श्याम कली ने बताया कि बक्से में तीन मंगल सूत्र एक जोड़ी झुमकी, सोने का गुच्छा कंधनी सहित तकरीबन डेढ़ लाख कीमत का सामान गायब था जिसे चोर चोरी करके अपने साथ ले गए। चोर पिछवाड़े की दीवार फर्लांग कर घर के अंदर प्रवेश कर गए और उन्होंने इत्मीनान से चोरी की घटना अंजाम दी। पीड़ित महिला के रिश्तेदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसपर उपनिरीक्षक अलखनिरंजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल की बारीकी से जांच की। उपनिरीक्षक अलखनिरंजन ने बताया कि उनके द्वारा चोरी की घटना की गहनता से जांच की गई चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है , पीड़ित महिला ने अभी मौखिक सूचना दी है प्रार्थना पत्र मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।