इटावा के बकेवर थाना कस्बा के कानपुर आगरा नैशनल हाइवे पर ङीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर घायल हो गया। पुलिस ने घायक को अस्पताल भेजा।ङाॅक्टरो ने मृत घोषित किया। ङीसीएम छोड़ चालक फरार हो गया।
बकेवर थाना कस्बा के कानपुर आगरा नेशनल हाईवे पर शनिवार करीब 11:30 बजे महेवा से बकेवर आ रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक जे हाथ कटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद डीसीएम का अगला पहिया पंचर हो जाने से चालक डीसीएम छोड़ फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवं चौकी प्रभारी हाकिम और हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह अक्षय कुमार सिंह घायल युवक को अनन-फनन में अस्पताल पहुंचाया वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बकेवर कस्बा सुभाष नगर निवासी अंशू कुशवाहा उम्र 35 बर्ष पुत्र सुरेश बाबू की अस्पताल में इलाज शुरू होने के पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर क्रेन मशीन की मदद से बकेवर थाना परिसर में खड़ी करवाई गई। युवक फल का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। युवक की पत्नी नेहा और दो मासूम बेटी अपने पीछे रोती बिलखती छोड़ गया। घटना से कोहराम मच गया। युवक की मौत से कस्बा में शोक की लहर दौड़ गयी।