इटावा जे बकेवर थाना क्षेत्र के शेरपुर कोठी गांव में एक मकान से चोर लाखों रुपए के गहने व नगदी चोरी कर फरार हो गए ।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
बकेवर थाना क्षेत्र शेरपुर कोठी निवासी शिवकुमार बाथम पुत्र मोहनलाल ने बताया कि पत्नी बीना बेटा अंशुल ,बेटी पूनम और बेटी के दो बच्चे बाहर के मुख्य गेट से बने कमरे मे सो रहे थे। बुधवार सुबह करीब चार बजे बेटा अंशुल सोकर उठा तो घर के अन्दर के कमरे की कुंडी खुली हुई थी और कमरे के अंदर रखा बक्सा गायब था। जिसमें गहने और नगदी का सामान था ।
छत पर देखा तो बक्सा ताला तोड़कर सामान बिखरा हुआ था।जिसमें गहने सोने की झुमकी दो जोड़ी चांदी की पायल, कंधनी,सोने की बेसर, नाक की वाली,गुच्छा, एक अंगूठी मंगलसूत्र दो जोड़ी तोङिया और करीब नगद ₹40000 बक्सा में रखें समान गायब था। चोर बक्सा का ताला तोड़कर गहने और नगदी चोरी कर ले जाने मे सफल रहे।थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीङित का दामाद पर गहने और रुपए निकाल ले जाने का आरोप लगाया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।