बकेवर सती माता मंदिर प्रसार में दो दिवसीय दंगल का आयोजन,प्रथम दिन हुई नामी कुश्ती

इटावा के बकेवर सती माता मंदिर से दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के प्रथम दिन मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी संघ ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। दंगल में नामी कुश्ती कराई गयी।

बकेवर सती माता मंदिर से शुक्रवार को दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के प्रथम दिन उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी संघ हरिकिशोर तिवारी ने फीता काटकर किया‌‌। दंगल में काशी गोरखपुर मथुरा लखनऊ आगरा अंबाला जयपुर अजमेर भिंड ग्वालियर इंदौर फिरोजाबाद दिल्ली गाजियाबाद पटना दतिया झांसी आदि जगहों के पहलवानों ने भाग लिया। दंगल में नामी पहलवानों की कुश्तियां कराई गयी। दंगल कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लांक प्रमुख अशोक चौबे ने बताया कि दंगल के दूसरे दिन शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इटावा प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति होंगे इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय ठाकरे एव मेला कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लांक प्रमुख अशोक चौबे राजेश सिंह चौहान जगराम सिंह योगेंद्र सिंह चौहान अनुराग भदौरिया शिवकरन सिंह पुरुषोत्तम मिश्रा अरुण त्रिपाठी अरविंद दीक्षित रामकुमार सिंह सोमेश अवस्थी अनुज अवस्थी सोनू तिवारी मोनू उपाध्याय पंचम चौधरी गोविंद चौधरी धर्मेश बाजपेई आदि वरिष्ठ गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

दंगल में वरिष्ठ गणमन नागरिक एवं दर्शक मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!