इटावा में समाजवादी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष गंगाराम कुशवाहा के आवास पर प्रेमानंद महाराज के शिष्यों के द्वारा कार्तिक मांस के शुभ अवसर पर दीपदान और राधा नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृंदावन और कई जिलों के संतों द्वारा आशीर्वचन दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन करता गंगाराम ने सभी आए हुए भक्तों का स्वागत किया। इस अवसर पर विशेष रूप से विवेक यादव ,विकास यादव, नितेश, हिमांशु ,अरुण राजपूत ,मंगल सिंह, अजय मिश्रा, रवि ,दीपक एवं मंजेश यादव आदि आए हुए कई भक्तों का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को महा प्रसाद वितरित किया गया इसी कड़ी में दिनांक 8 नवंबर 2024 विशाल भंडारे का आयोजन प्रोफेसर कॉलोनी गंगाराम की बगिया( के के डिग्री कॉलेज के सामने) में सुनिश्चित किया गया है