RK इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सतपाल सिंह के नेतृत्व में बकेवर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गश्त और फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
चालान कार्रवाई: कई वाहनों को बिना हेलमेट और तीन सवारी लेकर चलने के कारण चालान किया गया। कस्बे के मुख्य चौराहे पर लगाए गए नाके से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान कस्बा इंचार्ज हकीम सिंह हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह आदि पुलिस फोर्स भी इस कार्रवाई में शामिल थे।
यह कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
कस्बे के मुख्य चौराहे पर नाकाबंदी। इटावा क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनके क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयासों को दर्शाती है।