इटावा के बकेवर सती माता मंदिर प्रंगण मे महोत्सव मेले का सदर विधायिका ने सरस्वती चित्र पर दीप उज्जलित कर मेले का किया शुभारंभ।
बकेवर सती माता मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस बार भी ऐतिहासिक महोत्सव मेले का बुधवार करीब 4 बजे मुख्य अतिथि सदर विधायिका सरिता भदौरिया ने सरस्वती चित्र पर दीप उज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया। वही कबड्डी प्रतियोगिता खेल मे खिलाड़ियों को हाथ मिलवाकर कबड्डी प्रतियोगिता खेल शुरू करवाया गया। सदर विधायिका ने कहा कि कबड्डी जैसे खेल भारत के गांव गली के खेल है। जो पहले हर गांव गली में युवा खेलते दिखाई दे जाते थे। आज इन खेलों की तरफ युवाओं का ध्यान कम हुआ है। अब युवा स्मार्ट फोन की तरफ अधिक व्यस्त रहता हैं। जबकि शरीर और स्वस्थ रखने के लिए खेल खेलना बहुत आवश्यक है। खेलों से शरीर और मस्तक दोनों स्वस्थ रहते हैं। इसके बाद मेला कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक चौबे ने मुकुट पहनकर और तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया गया इसके बाद बारी-बारी से कार्यकर्ताओं ने उन्होंने फूल भेटकर भाव स्वागत सम्मान किया। इस दौरान जगराम सिंह जयकरन योगेंद्र चौहान पुरुषोत्तम मिश्रा मोनू उपाध्याय ,पंचम चौधरी,राजेश सिंह चौहान शिवांग त्रिपाठी ईशु त्रिपाठी अरुण त्रिपाठी अनुज अवस्थी धर्मेश बाजपेई शिवम चौहान अनुराग भदौरिया बंटू शुक्ला मौजूद ।