मारपीट का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुटी

इटावा के बिजौली में घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे दो युवकों को 6 नामजद दबंग समेत 10 युवकों ने पीटा, मारपीट की घटना की सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजौली में घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे दो युवकों को बेहरमी से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। मारपीट की घटना 31 अक्टूबर रात्रि करीब 11:30 बजे मारपीट की घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। राकेश कुमार पुत्र राधेश्याम ग्राम बिजौली थाना बकेवर ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनके दो पुत्र घर के बाहर पटाखे फोङ रहे थे। 6 नामजद सहित 10 युवक तीन बाइकों पर सवार थे।जिन्होंने बेहरमी से मारपीट की जिससे पुत्रों के हाथ पैर फैक्चर हो गए। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना कैद हो गयी। मारपीट की घटना का सीसीटीवी वीडियो शनिवार सुबह 10 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सीसीटीवी वीडियो के आधार पर बकेवर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मारपीट के मामले में राकेश कुमार राजपूत बिजौली निवासी की शिकायत पर छह आरोपित आदेश पुत्र बलबीर सिंह ग्राम ललितपुर थाना बकेवर टीटू पुत्र उमेश ग्राम ललितपुर टैनी पुत्र विनोद ग्राम ललितपुर थाना बकेवर समीर पुत्र अनवर ग्राम गुलाबपुरा बबलू पुत्र विनोद ग्राम रतनपुरा छोटू पुत्र अज्ञात ग्राम किरतपुर थाना बकेवर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं 191,115,351,352 बीएन एस एस की कार्रवाई कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!