समान खरीदने पर बिल अवश्य प्राप्त करें और ईनाम पायें

इटावा में संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर इटावा संभाग संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि दिनांक 25-10-2024 से 31-10-2024 तक प्रदेश के अंदर मिठाई, ड्राई फ्रूट्स एवं इससे सम्बन्धित गिफ्ट हैम्पर खरीदने पर पक्का बिल (जिस पर जीएसटीएन नम्बर अंकित हो) प्राप्त कर राज्य कर विभाग के निम्न नम्बरों में से किसी एक पर व्हाट्स एप्प भेज दें:- 7235001060, 7235001061,7235001062,7235001104, 7235001109,7235001141,7235001142, 7235001143,7235002833 तथा 7235002834 नोट-बिल पर खरीददार अपना मोबाईल नम्बर अवश्य अकित करे। उपरोक्तानुसार प्राप्त बिलों के आधार पर लाटरी निकाली जायेगी और विजेता उपभोक्ताओं को ईनाम दिया जायेगा।

Free ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!