इटावा के बकेवर पुलिस ने ऑटो सवार एक बकरी चुराकर भाग रहे दो चोर परसुपुरा गाँव के पास गिरफ्तार,पुलिस ने 303BNSS के तहत की कार्रवाई की गयी।
बकेवर थाना पुलिस गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में कूकेपुरा भवानीपुरा गाँव से ऑटो सवार बकरी चुरा कर भाग रहे दो सदस्य पुलिस के हथे चढ़ गए।ऑटो सवार दो चोर एक बकरी चुरा कर परसुपूरा की तरह भाग रहे थे। तभी पशुपालक की सूचना पर पुलिस ने ऑटो समेत दो चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पशु चोरी की धारा 303BNSS के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार सुबह 11:30 बजे प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो सवार दो चोर बकरी चुरा कर भाग रहे थे जिन्हें ऑटो समेत दो चोर अभियुक्त योगेश कुमार पुत्र सुरेश चंद ग्राम चढ़राऊआ थाना फफूंद जनपद औरैया मुकेश कुमार पुत्र स्व० बाबूराम ग्राम चंद्रपुरा निहाल सिंह थाना लवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। पशुपालक श्री चन्द्र की बकरी उन्हे सुपुर्द कर दी गई है। पशु चोर योगेश कुमार व मुकेश कुमार विरुद्ध धारा 303 BNSS के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया। चोरों को गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम बिजौली चौकी प्रभारी अलख निरंजन समेत पुलिस कांस्टेबल मौजूद थे।