इटावा के बकेवर थाना इलाके के बहेड़ा गांव में सीआरपीएफ हवलदार एवं सरकारी मास्टर समेत पांच घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी व लाखों के आभूषण चोरी, क्षेत्र में फैली सनसनी।
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेङा गांव में CRPF हवलदार व सकारी मास्टर समेत पांच घरों में चोरों ने निशाना बनाया। नगदी और लाखों रुपये के आभूषण की चोरी। चोरी की घटना से क्षेत्र में पहली दहशत। सीआरपीएफ हवलदार जितेंद्र कुमार राजकुमार अनिल कुमार सुनील दीक्षित उर्फ पप्पू सुनीता देवी आदि के घरों से नगदी समेत लाखों रुपये के आभूषण चोरी करने में चोर सफल हुए। चोरो ने छत्त के रास्ते चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। गाँव में लगे CCTV कैमरों मे चोरो की परछाई तक कैद नही हुई। चोरी की घटना पर एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह सीओ अतुल प्रधान थाना पुलिस फॉरेंसिंग टीम और डॉग स्क्वायड सहित आदि पुलिस फोर्स ने जांच पड़ताल की। एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने चोरी की घटना की बुधवार करीब 11:30 बजे जानकारी दी गयी।