इटावा के लवेदी थाना क्षेत्र में गर्भवती युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की गयी।आरोपी युवक को मुखबिर की सूचना पर ददोरा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के हाथों युवती का सुसाइड नोट भी लगा है, जिसकी जांच चल रही है।
लवेदी थाना इलाके में सोमवार को चकोलपुरा गांव निवासी दीपक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहिन आयुषी को पड़ोसी लालू प्रताड़ित कर रहा था। इस प्रताड़ना से तंग आकर आयुषी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती गर्भवती भी थी। पुलिस को आयुषी के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक लालू के साथ आयुषी का प्रेम प्रसंग था। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और सुसाइड नोट की सत्यता की भी पड़ताल की जा रही है।