डामर सड़क पर दुकानदारों ने गिट्टी मोरम डालकर किया अतिक्रमण, कई लोग फिसल कर हुए घायल

इटावा सदर तहसील क्षेत्र के इकदिल मार्ग पर करीब एक वर्ष से दुकानदारों की सड़क पर फैली गिट्टी व मोरम दुर्घटना का सबब बन रही है। आए दिन बाइक सवार इसमें फिसल कर घायल हो जाते हैं। शासन ने प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों को यह सड़क बीते एक वर्ष से नहीं दिखाई दे रही है। इस चौराह को करोड़ों रुपए लगाकर गोल चक्कर बनाकर स्ट्रीट लाइट और फुब्बारा इकदिल नगर पंचायत के द्वारा लगाया गया। गुब्बारा के चारों गिट्टी मोरम सड़क पर फैली हुई है। जिस पर बाइक सवार दंपति गिरकर घायल हो गये।

दुकानदारों ने मुख्य ङामर सङक मार्ग इकदिल नगर पंचायत कस्बा में जाने वाले चौराह पर गोल चक्कर बनाकर स्ट्रीट लाइट और फुव्वारा लगाकर चौराहा का सुंदरीकरण किया गया था ।करीब एक वर्ष से मोटी गिट्टी व मोरम दुकानदारो ने सङक पर गिट्टी व मोरम ङलवा कर सङक पर अतिक्रमण कर लिया है। इससे उस सड़क से गुजरने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गिट्टी व मोरम‌ पर बाइक फिसलने से दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। राहगीरों का कहना है कि सड़क पर दुकानदारों ने डामर सड़क पर गिट्टी मोहर्रम डालकर व्यापार कर रहे हैं सड़क घर रखी है जिससे आए दिन बाइक सवार फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है। वह अक्सर साइकिल से गिट्टी व मोरम पर गिर कर घायल हो जाते हैं।

इकदिल नगर पंचायत चेयरमैन के बेटे अभिषेक ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि डामर सड़क पर दुकानदारों ने गिट्टी व मोरम डालकर अवैध अतिक्रमण कर रखा है नगर पंचायत के द्वारा उन्हें नोटिस भी दिया गया। लेकिन उन्होंने गिट्टी मोरम नहीं हटाया है। जिससे आए दिन बाइक सवार और साइकिल सवार छात्र-छात्राएं वहां फिसल कर चोटिल हो रहे हैं लाखों रुपए की धनराशि से चौराहे को सुंदरीकरण कर स्ट्रीट लाइट व फुव्वारा आदि लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!