इटावा के बकेवर राधे राधे उत्सव गार्ङन में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।
बकेवर कस्बा के राधे राधे उत्सव गार्ङन में शनिवार करीब 4 बजे से श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा नगर में निकाली गयी। आचार्य पंडित सतीश जी अवस्थी द्वारा प्रथम आराध्य श्री गणेश पूजन व भागवत पूजन के साथ कार्यक्रम को विधि विधान से संपन्न कराया। बैंड बाजों की भक्ति धुन के साथ शुरू हुई कलश यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल पर विश्राम लिया। यात्रा में परीक्षित राज किशोर तिवारी पत्नी लज्जावती देवी पुत्र देवेन्द्र तिवारी पत्नी अंजली तिवारी के साथ सर पर भागवत पोथी लेकर श्रद्धालुओं के साथ चल रहे थे। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश उठाकर धार्मिक परंपरा को निभाया। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। आयोजक शरद तिवारी एवं देवेंद्र तिवारी व इंजीनियर हरीकिशोर तिवारी समेत श्रद्धालु मौजूद थे।