इटावा के कोतवाली थाना क्षेत्र के वाह अड्डा के समीप संचालित हॉस्पिटल में प्रशव पीड़ा के बाद मंगलवार दोपहर 1 बजे ससुरालीजनों ने 26 वर्षीय चंदा पत्नी इमरान निवासी वैरुन टोला को भर्ती करवाया था। जहाँ ऑपरेशन के बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया और महिला तबियत बिगड़ने लगी। तो अस्पताल स्टाफ ने उसे अनन फनन मे सैफई PGI के लिए रैफर कर दिया। वहीं परिजन उसे सैफई पीजीआई लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान बुधवार शाम उसकी मौत हो गयी।अस्पताल पंजीकरण है या नहीं इसकी स्वास्थ्य विभाग के सी एम ओ ने कोई जानकारी नहीं दी गयी है।अस्पताल किस पद्धति से पंजीकृत है। अस्पताल खुले आम धङल्ले से चल रहा है।सीएमओ गीता राम ने बताया कि जानकारी मिली हैं। टीम गठित कर दी है।अस्पताल की जाँच की बात कही।