सड़क दुर्घटना में एक युवक की उपचार के दौरान दम तोङा, दूसरा घायल

इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र मनियामऊ के समाने कांजी पेट्रोल पम्प के पास दिन पूर्व अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक घायल हुए ।बकेवर थाना क्षेत्र के गांव आमहार निवासी युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।परिजन सैफई में उपचार कर रहे थे।युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों में चीख पुकार मची है। दूसरा युवक घायल हैं। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बकेवर थाना क्षेत्र के गांव आमहार निवासी जितेन्द्र उर्फ छोटे ने बताया कि भाई कृष्ण मोहनलाल उम्र 32 वर्ष तीन‌ दिन‌ पूर्व इटावा से ठेकेदारी से काम करके घर वापस आ रहे थे। तभी मनियामऊ के सामने कांजी पेट्रोल पंप के पास पीछे से अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसमें बाइक पर पीछे बैठे दूसरा युवक शिवम पुत्र उमेश फफूंद औरैया निवासी भी दोनो गम्भीर रुप से घायल हो गये थे। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।जहां कृष्ण मोहनलाल की गंभीर स्थिति होने के चलते सैफई पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया गया। परिजन सैफई अस्पताल में इलाज कर रहे थे वहां रविवार सुबह कृष्ण मोहनलाल ने दम तोड़ दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।इसके बाद सब का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव आ गए। क्षेत्र में शोक की लहर छा गई ।युवक परिजनों का मजदूरी करके भरण पोषण कर रहा था । मृतक की करीब 9 वर्ष पूर्व शादी हुई थी जिसके तीन बेटी है। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। रविवार देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!