भारत विकास परिषद ने आयोजित की अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता

इटावा के स्थानीय नारायण वैंकट हाल में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा ने संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत द्वितीय दिवस अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्द्र नारायण पाण्डेय शाखा अध्यक्ष ने की। मुख्य अतिथि ख्याति प्राप्त कवि और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा0 राजीव राज और विशिष्ट अतिथि डा0 शिवराज सिंह यादव मुख्य अनुशासन अधिकारी कर्म-क्षेत्र महाविद्यालय इटावा एवं विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा ने भारत माता और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों पर माल्यार्पण करके चन्दन से तिलक लगाया। दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

सभी ने समवेत स्वर में वन्दे मातरम् का गान किया। कार्यक्रम के संयोजक अनुराग मिश्र ‘ असफल ‘ और श्रीमती निशा गुप्ता ने अतिथियों और निर्णायकों का स्वागत किया। इन्द्र नारायण पाण्डेय शाखा अध्यक्ष ने अतिथियों और निर्णायकों का परिचय प्रस्तुत करते हुए सभी का स्वागत किया। आनन्द प्रकाश नारायण दुबे ने परिषद् का परिचय प्रस्तुत किया।


प्रतियोगिता के निर्णायक रूप में शिव गोपाल अवस्थी शिक्षक व कवि , सुनील अवस्थी प्रधानाचार्य व कवि और रजनीश त्रिपाठी साहित्यकार व कवि का महान योगदान रहा। प्रतियोगिता कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अतिथियों और निर्णायकों ने उपस्थित लोगों और बच्चों को अपनी उत्कृष्ट रचनाएं सुनाई। रचनाकारों की रचनाओं को काफी सराहा गया। परिषद् के सदस्यों ने अतिथियों और निर्णायकों को पट्टिका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा ने श्रीमती पवन श्रीवास्तव को नये सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। मुख्य शाखा सदस्यों की संख्या 135 हो गई। कार्यक्रम संयोजक अनुराग मिश्र ने सभी का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस अवसर पर जगदीश प्रसाद पाण्डेय संरक्षक, श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ प्रान्तीय संस्कृति प्रभारी, राजीव लोचन दीक्षित सचिव, राज शेखर तिवारी कोषाध्यक्ष, श्रीमती शैलजा पाठक महिला संयोजिका, हरी शंकर त्रिपाठी, नन्द कुमार यादव और श्रीमती प्रतिभा सिंह संयोजक गण संस्कृति सप्ताह, आशा राम मिश्रा, आनन्द प्रकाश नारायण दुबे, बी. के. सिंह , ओम नारायण शुक्ला, नरेन्द्र बहादुर सिंह, राजीव अवस्थी, राकेश मिश्रा,श्रीमती विमलेश शर्मा, श्रीमती पुष्पा यादव, श्रीमती ममता दीक्षित, श्रीमती अर्चना मिश्रा , श्रीमती सन्ध्या यादव, करुणा बंसल सहित शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का कुलदीप कुमार कश्यप ने सफल संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!