कुमार रवि सिंह
इटावा के महेवा खंड शिक्षा अधिकारी उदय सिंह राज द्वारातब आज भाषा एवं गणित अभिमुखीकरण कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी , इटावा अजय कुमार गौतम जी के निर्देशों के अनुपालन मे ब्लॉक सभागार महेवा मे प्राथमिक शिक्षकों की आयोजित की गयी ।
जिसमे 199 प्राथमिक विद्यालयों से प्रति विद्यालय दो -दो कुल 398 अध्यापको को दो चरणों मे प्रशिक्षित किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती पूजन से किया गया।कार्यक्रम मे जिला समन्वयक प्रशिक्षण ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा विभागीय कार्यक्रमों , जनपद को निपुण बनाने की कार्य योजना को बताया गया ।
एस आ जी मती मीनाक्षी पाण्डेय द्वारा 5 पॉइंट टूल किट पर विस्तृत चर्चा की गयी।प्राथमिक विद्यालय उझियानी की छात्रा कुमारी कीर्ति एवं अनुराधा के द्वारा सरस्वती पूजन एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यशाला का संचालन ए आर पी नगेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।निपुण विद्यालय बनाने की कार्य योजना एवं निपुण छात्र बनाने हेतु विभागीय दिशा निर्देशों को बताया गया।एआरपी राम कृष्ण दुबे द्वारा गणित शिक्षण का प्रशिक्षण गणित की संदर्शिका एवं वर्कबुक पर कार्य करने की योजना बताई गयी।एआरपी संजीव ऋषिश्वर द्वारा भाषा शिक्षण कि साप्ताहिक कार्य योजना , रिमीडयल एवं आकलन पर चर्चा की गयी।
टी एल एम आधारित प्रेजेंटेशन अध्यापक परशुराम , पूजा , संघ प्रिय राव प्राथमिक विद्यालय रजपुरा , पूजा कम्पोजिट विद्यालय इकनौर , सोनम सिंह प्राथमिक विद्यालय आम्हार के द्वारा भाषा एवं गणित का किया गया ।
अध्यापिका सीमा संखवार के द्वारा निपुण गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम मे मनोज कठेरिया राजू तिवारी शीलू रवि प्रकाश संजीव यादव शिवम् रंजन, प्रीती यादव सुकृति दुबे संतोष कुमार प्रेम आनंद अजय यादव सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने मे बी आर सी स्टाफ अनुराग अनूप पंकज, अजीत एवं इंद्रजीत का सहयोग रहा।