इटावा डीएम ने किया महिंद्रा थार राॅक्स कार लॉन्चिंग का उद्घाटन

इटावा में महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत विक्रेता राजेंद्र ऑटो व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड में महिंद्रा थार राॅक्स कार लॉन्चिंग का उद्घाटन जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय ने सरस्वती के चित्र पर दीप उज्जवल कर किया गया।

डीएम ने महिंद्रा थार रॉक्स कार की लॉन्चिंग का किया उद्घाटन


महिंद्रा थार राॅक्स 12 लाख 99 हजार से शुरुआती कीमत से शुरू टॉप मॉडल 20 लाख 49 हजार की है।महिंद्रा एंड महिंद्रा थार रॉक्स कंपनी की सबसे पॉपुलर वर्जन की कार है। इसमें सेफ्टी के लिए नए फीचर जोड़े गए हैं। थार रॉक्स में नए ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए एयरबैग स्टैंडर्ड AIS 096 जैसी सेफ्टी के साथ 360 डिग्री कैमरा फीचर से लैस है।इस दौरान नीरज तिवारी पंकज तिवारी दीपक तिवारी धीरज तिवारी इसके अलावा कंपनी एरिया मैनेजर शोभित जैन एवं राजेंद्र ऑटो व्हील्स के सीईओ मुनेंद्र पुरवार एवं जनरल मैनेजर सौरभ तिवारी एवं विवेक यादव समेत सेल्स मैनेजर अनिल कुमार सुरेश वर्मा आशुतोष मिश्रा प्रचार मैनेजर अंशुल दीक्षित के साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!