इटावा के सहसों पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थान से शांति भांग के आरोप में 6 गिरफ्तार, मेडिकल करा मजिस्ट्रेट के समक्ष किया पेश
सहसो पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है थानाध्यक्ष राम प्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने 6 लोगों राहुल सिंह पुत्र पंचोली सिंह ग्राम बदनपुरा थाना सहसों पंकज पुत्र खुशीराम गली नंबर 10 यदुनाथ नगर थाना भिंड देहात जनपद भिंड मध्य प्रदेश पवन कुमार पुत्र अजय कुमार वार्ड नंबर 11 महावीर नगर थाना भिंड देहात जनपद भिंड मध्य प्रदेश राहुल पुत्र रामनरेश ग्राम रोरा का पूरा थाना नयागांव जनपद भिंड मध्य प्रदेश भानू पुत्र रामनाथ ग्राम पांड़री थाना उमरी जनपद भिंड मध्य प्रदेश अभिषेक कुमार पुत्र श्याम सुंदर ग्राम रोरा का पूरा थाना नयागांव जनपद भिंड मध्य प्रदेश को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जहां कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध शांति भंग में गिरफ्तार किया जाएगा।पुलिस ने 6 लोगों का मेडिकल परीक्षण करते हुए चकरनगर मजिस्ट्रेट ब्रह्मानंद कठेरिया के समक्ष पेश किया गया जहां से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।