अतिक्रमण पर चला बकेवर नगर पंचायत का बुलडोजर,नाले की हुई सफाई

इटावा जिले‌‌ मे बारिश की आफत से नगर से लेकर गाँव व‌ स्कूल कॉलेज अस्पताल डीएम दफ्तर एसएसपी ऑफिस चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे दिया है। जैसे कि सड़कों पर तो नदी बह रही हो। इसी के क्रम मे बकेवर नगर पंचायत नगर मे जलभराव की समस्या को लेकर नाले पर अवैध अतिक्रमण पर चला बकेवर नगर पंचायत का नाले के ऊपर अतिक्रमण हटवा कर उसकी साप सफाई करवाई गयी।

इटावा जिले में आफत की बारिश ने चारों तरफ तबाही मचा दी नगर गांव शहर डीएम दफ्तर एसपी ऑफिस सरकारी स्कूल कॉलेज अस्पताल चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। सड़के तो ऐसे मानो की नदी बह रही हो।‌ इसी क्रम बकेवर नगर में बारिश की आफत से चारों ओर जल भराव की समस्या से नगर वासी जूझ रहे हैं जिसको लेकर बकेवर नगर पंचायत चेयरमैन विवेक यादव उर्फ सन्नी ने गुरुवार की देर शाम नगर के इटावा मार्ग नाले पर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। इसी बीच जहां कहीं पर भी अवैध कब्जे सामने आए उन्हें तोड़ते हुए गए और नाले का अतिक्रमण भी साफ कराया गया। इसी बीच नाले पर अवैध कब्जा करें दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।अतिक्रमण हटाने के साथ ही नाले की सफाई भी शुरू कर दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!