इटावा के कुशुगवां अहिरान खितौरा मार्ग पर गाय को बचाने के चलते अनियंत्रित वैंगनार कार आम के पेड़ से टकराई.. लगी आग,अग्निशमन टीम ने पाया काबू।
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुशुगवां अहिरान खितौरा मार्ग पर सुबह करीब 4 बजे गाय को बचाने के चलते अनियंत्रित हुई वैंगनार कार सड़क के किनारे आम के पेड़ से टकरा गयी।घटना के बाद मौके पर ही आग लग गई, कार चालक त्रिलोकपुर से गांव मन्ना कोला की ओर जा रहा था। कार चालक रवि कुमार पुत्र सर्वेश कुमार कूद कर जान बचाई। देखते देखते पूरी कर जलकर खाक हो गयी। घटना की जानकारी दिए जाने के बाद अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा। अग्निशमन टीम ने कड़ी मश्क्कत कर आग को काबू में किया जा सका। इस घटना में ड्राइवर की जान बाल बाल बची।