इटावा के मानिकपुर मोङ सती अड्डा स्थित कबाड़ी की दुकान में निकला करीब 10 लम्बा अजगर सांप, लोगों में भगदङ मच गयी, टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सांप को पकड़कर जंगल मे छोड़ा।
इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर मोङ सती अड्डा स्थित कबाङी की दुकान में गुरुवार की दोपहर में अजगर सांप को देख लोगों के बीच भगदड़ मच गई अजगर सांप निकालने की बात सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी। स्थानीय बीपी सिंह ने ने बताया कि कबड्डी की दुकान में करीब 10 फीट लंबा अजगर सांप देखने के बाद दुकान स्वामी ने सूचना रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को दी गयी। रेस्क्यू टीम ने कबाङ की दुकान से अजगर सांप को कड़ी मशक्कत कर उसे पकड़ लिया। एक बोरी में बंद कर उसे घने जंगल में छोड़ दिया गया है।