आफत की बारिश,कच्ची दीवार गिरी, कई बकरियाँ दबी, एक की मौत, पेङ धरासाई, विधुत आपूर्ति वाधित, रोज मार्रा के कार्य प्रवाभित

इटावा जिले में बुधवार को करीब चार बजे से शुरू हुई बारिश का क्रम पूरे रात चलता रहा। 18 घंटे से अधिक हुई बारिश के कारण क्षेत्र के निचले इलाकों के साथ साथ सरकारी दफ्तर नगर पंचायत पार्कों, स्कूलों में जलभराव हो गया।

वहीं लखना दीक्षितान मोहल्ला निवासी महीर कुशवाह के मकान की कच्ची दीवार गिरने से कई बकरियां दवी एक बकरी की मौत हो गयी।

लखना नये नहर पुल के‌ पास लखना‌ चकरनगर मार्ग पर बिलायती बबूल का पेङ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हुआ। वाहन चालक निकलने के लिए परेशान हो रहे हैं । लखना वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने पेङ को हटवाने के लिए टीम‌ को भेजा। नगला बनी के समाने बिजली के हाईटेंशन लाइन के तार आपस मे टकराने के चलते विधुत बाधित हुई।

भरथना रेलवे फटक मोती गंज मे वर्षों पुराना विशाल बरगद का पेङ धरासाई हो गया। जिससे बिजली के खम्मे टुटे गये। जिससे कस्बा की विधुत आपूर्ति बाधित हो गयी। बारिश शुरू होने के बाद से थमी नहीं। रुक रुककर बारिश का क्रम चलता रहा। बारिश के कारण सुबह पार्कों में टहलने वाले नहीं निकले। वहीं रुटीन के कामकाज प्रभावित रहा। स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!