इटावा के भरथना बिजली पाँवर हाउस के समाने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फैल, 9 बजे से ट्रैक पर खड़ी, स्टेशन पर पहुंचाने के प्रयास
भरथना बिजली पाॅवर हाउस के समाने दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन फैल होने से 9 बजे से करीब ट्रैक पर खड़ी हुई है। वंदे भारत एक्सप्रेस के रुकने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में फैल होने की जानकारी सामने आने के बाद रेलवे के तकनीकी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, जो कि खराबी का पता लगाने में जुटे हुए हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रुकने के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्री उतरकर के नीचे खड़े हो गए हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस में भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई की महिला अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य भी यात्रा कर रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 9 बजे से भरथना बिजली पाॅवर हाउस के समाने दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर खड़ी हुई है। रेलवे प्रशासन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर भरथना रेलवे स्टेशन पर पहुँचाने के प्रयास किये जा रहा है।