गाँव के बीचों बीच दवबों ने इंटरलॉकिंग गली में डाल रहे गोबर कूङा, संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा

इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र गाँव मुकुटपुर में बस्ती के बीचों बीच दबंग इंटरलॉकिंग गली में डाल रहे गोबर व कूड़ा, निकालने के लिए छात्र-छात्राएं एवं लोग परेशान।

बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुकुटपुर गांव निवासी बादाम सिंह ने रविवार को पुलिस को तहरीर देते हुए उसमें बताया है, कि गांव के बीचों बीच दबंग इंटरलॉकिंग गली में गोबर व कूड़ा डाल रहे हैं। जिससे वातावरण दूषित तो हो ही रहा है। और वायरल संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ हैं। गली में गोबर कूङा ङाला जा रहा है।जिससे छात्र-छात्राएं एवं लोग निकालने के लिए परेशान हो रहे हैं‌। सरकार की मंशा के अनुरूप गांव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सुथरा रखने के लिए पुरजोर प्रयासों पर दबंग गांव के बीचो बीच गोबर कूड़ा डालकर स्वच्छ भारत मिशन की धज्जिया उड़ा रहे हैं। इसी गांव में पिछली वर्ष सैकड़ो की संख्या में बच्चे महिलाएं पुरुषों में वायरल संक्रमण फैल गया था। इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने करीब कई दिन कैंप लगाकर उपचार किया गया था लेकिन इसी तरह गांव के बीचो-बीच गंदगी बनी रही तो बो दिन दूर नही वायरल संक्रमण फैलने से रोक पाना नामुमकिन होगा‌।

दबंग इंटरलॉकिंग गली में डाल रहे गोबर कूड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!