इटावा में समाज के पथ प्रदर्शक एवं नौनिहाल बच्चों को शिक्षित कर कुशल नागरिक बनाने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर उनके सराहनीय कार्य के लिए एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ रामजानकी दीक्षित के सहयोग में नव्या न्यूज के बैनर तले सम्मान पत्र एवं शील्ड देकर ब्लॉक बढपुरा में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक जसवंतनगर नागेन्द्र चौबे द्वारा सम्मानित किया गया। विषम भौगौलिक परिस्थितियों के बाद भी प्राइमरी एवं जूनियर स्तर पर ग्रमीण बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ उन्हें भारतीय संस्कार प्रदान करने के लिए शिक्षिका प्रियंका मिश्रा, कल्पना सिंह, माधुरी सिंह, मधु कुमारी, रीता कुशवाहा, चित्रा,
मोहिनी, रेखा, संध्या अग्रवाल, आशा, प्रतिभा शिक्षक जितेन्द्र त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, रघुवीर तोमर, नौशाद अली, नारायण दत्त दीक्षित, निजामुददीन, देवयानी सहित दो दर्जन से अधिक शिक्षक- शिक्षिकाओं को शील्ड प्रदान एवं पटिटका प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप एसआरजी मीनाक्षी पाण्डेय, संजय चतुर्वेदी, एआरपीट राकेश पाण्डेय एवं महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष कामना सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित रही जबकि आयोजक मंडल की ओर से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से स्वामीशरण श्रीवास्तव, नव्या न्यूज के मुख्य संपादक रिंकू तिवारी एवं समस्त क्षेत्रीय संवाददाता, प्रमुख समाजसेवी सुशील सम्राट, हरिश्चंद्र तिवारी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में आयोजक रामजानकी दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।