इटावा के चकरनगर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम- एसएसपी ने 77 फरियादियों की सुनी समस्याएं, मामलों में 7 को मिला न्याय। और फरियादी लौटे मायूस।
प्रदेश सरकार के आदेश पर चकरनगर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ङीएम अवनीश कुमार राय व एसएसपी संजय वर्मा के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। जहां आए हुए 77 फरियादियों की दोनों अधिकारियों ने समस्याओं को सुना। इस दौरान 7 फरियादियों के मामलों में मौके पर न्याय मिल गया। कुछ फरियादी मायूस होकर लौट गये।
इस मौके पर एसडीम और कठेरिया सीएमओ गीतम डीएफओ अतुलकांत शुक्ला सीओ अतुल प्रधान तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्र समेत समस्त विभाग के अधिकारीगण एवं थाने के थाना प्रभारी मौजूद रहे।