ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर एक की मौत तीन घायल

इटावा के सराय जलाल आगरा कानपुर नैशनल हाइबे ओबरब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर में मार दी। हादसे में दो महिला व एक बच्ची समेत तीन लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक अधेड़ युवक की मौत हो गयी।

इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सराय जलाल के पास गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने इटावा से बकेवर की ओर जा रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठी सवारियों में एक अधेड़ युवक राम प्रकाश (54) पुत्र बेंचेलाल निवासी महावीर नगर इकदिल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसी ऑटो में यात्रा कर रही लक्ष्मी देवी (35) पत्नी सचिन कुमार व उसकी बेटी मानवी(8)निवासी नानपुर फफूंद औरैया, थाना सिविल लाइंस के गांव विक्रमपुर निवासी विद्या देवी(45) पत्नी अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना होने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े सभी लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां एक बच्ची व दो महिलाओं समेत तीनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। वही इसी दुर्घटना में मरे अधेड़ युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। मृतक के परिवारीजनों द्वारा बताया गया कि मृतक रामप्रकाश लखना में अपनी बहिन के घर जा रहा था। तभी दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। मृतक के तीन बेटे अमित, बबलू, सुमित व दो बेटियां हैं जिनमें बेटियों की शादी हो चुकी है। मृतक अपने पीछे पत्नी भुरा देवी व तीन बेटों समेत परिवारीजनों को रोता बिलखता छोड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!