बकेवर थाना परिसर में पर्व आगामी वारावफ़ात व गणेश चतुर्थी एवं लखना रामलीला महोत्सव को लेकर हुई पीस कमेटी बैठक आयोजित की गयी। त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी।
आगामी पर्व वारावफ़ात व गणेश चतुर्थी एवं लखना रामलीला महोत्सव को लेकर शुक्रवार देरशाम 5 बजे बकेवर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई । बैठक मे वारावफ़ात जुलूस और गणेश चतुर्थी एवं राम लील महोत्सव के आयोजन को क्षेत्र के आधा सैकङा व्यापरी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक मे बोलते हुए थाना प्रभारी ने आगामी पर्व परम्परागत तरीके से मनाये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी में मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी अन्य व्यक्ति के ऊपर गुलाल आदि ना फेकने देने की जिम्मेदारी आयोजक की होगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से फोर्स पर्याप्त है। कार्यक्रम में जिम्मेदार व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें व्यवस्थापक में लगाए।
जिससे उनके माध्यम से पुलिस का भी सहयोग भरपूर रहेगा। सोशल मीडिया पर कोई अफवाह ना फैलाएं और न फैलने दें किसी को कोई समस्या है वह सीधे मिले और समस्या का समाधान किया जाएगा सुरक्षा की गारंटी दे रहा हूं। त्योहार को शांति पूर्ण तरीके से मिलजुल कर मनाने की अपील की है। इस दौरान अहेरीपुर चौकी प्रभारी मानसिंह लखना चौकी प्रभारी ललित कुमार कस्बा प्रभारी हाकिम सिंह हेड कांस्टेबल अमित कुमार कुलदीप अवधेश कुमार मनमोहन सिंह इसके अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष शीलू शर्मा उर्फ गौरव शर्मा सभासद प्रताप सिंह पाल मोहम्मद आरिफ चिशती मौलाना फारुक वारकारी सभासद कामिल मौलाना इकबाल नहीम आदि मौजूद रहे।