इटावा के थाना बकेवर में लखना कस्बा के नया नहर पुल के स्थित फल विक्रेता के मकान की दूसरी मंजिल पर उस समय हड़कंप मच गया। जब रसोई में महिलाएं राधा रानी कार्यक्रम के लिए खाना पकबान बनाते दौरान अचानक गैस सिलिंडर में भीषण आग आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का घरेलू समान जलकर राख हो गया।
गुरुवार की दोपहर फल विक्रेता सुनील कुमार पोरवाल की पत्नी लक्ष्मी अपने मकान की दूसरी मंजिल पर राधा रानी कार्यक्रम के लिए खाना पकबान बना रही थीं। तभी अचानक गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हुआ और देखते ही देखते आग लग गई। लक्ष्मी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि उसे काबू में लाना मुश्किल हो गया। आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े समर आदि से पानी डालकर मुश्किल से आग बुझा पाई। तब तक लाखों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया है।