इटावा के भरथना कस्बा पुरानी बरदाई में संदिग्ध परिस्थितियों एक शख्स की मौत,परिजनों ने धारदार हथियार से गला रेत आत्महत्या करने की आंशका जताई गयी हैं।
भरथना थाना कस्बा के पुरानी बरदाई में बीती रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शख्स की मौत हो गयी।परिजनो धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या करने की आंशका जताई है। स्वजन आनन फानन मे भरथना सीएचसी अस्पताल ले गये। जहाँ चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया।पुरानीबरदाई निवासी स्व० कुलदीप के 32 बर्षीय बेटे संदीप कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों मे धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या कर ली हैं। मृतक की करीब सात बर्ष पूर्व शादी हुई थी। शादी के कुछ माह बाद पत्नी छोङकर मायके चली गयी थी। मृतक घर मे अकेला ही रहता था। उसके माता पिता का स्वर्गवास हो गया। मृतक की पत्नी ने मायके में बेटी को जन्म दिया और बेटी के साथ मायके में ही रह रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली हैं। पहुंचकर जानकारी करते हैं। उसके बाद आगे की जानकारी बताएगे।