इटावा संवाद:- स्व. कैलाश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आज 5 सितम्बर दिन गुरूवार दोपहर 11 बजे से सिविल लाइन स्थित वृन्दावन गार्डन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक राहुल अग्रवाल ने बताया कि मेरे पिता स्व. कैलाश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आज 5 सितम्बर को दोपहर 11 बजे से वृन्दावन गार्डन किया जा रहा है। मंच संचालक कवि मयंक विधौलिया, ठाकुर अजेन्द्र सिंह गौर, जितेन्द्र यादव मोना, शाहनवाज हुसैन आशू ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि बदांयू सांसद आदित्य यादव अंकुर रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि कवियों में डां. विष्णु सक्सेना, मुन्ना बैटरी, गौरी मिश्रा, चंदन राय, खुर्शीद हैदर, प्रीति पांडेय, अवनीश त्रिपाठी, सुल्तान जहां, योगिता चौहान काव्य पाठ करेंगे।