इटावा संवाद:- इटावा के कधेंशी पचार मे बिजली के खम्मे पर लगे अर्थिंग तार में करंट की चपेट से दो भेङो की मौत,दो घायल,पशुपालक बाल बाल बच गया।
भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंधेशी पचार में भेङो को चराने ले जाते बिजली के खम्मे मे लगे अर्थिंग तार में करंट की चपेट मे दो भेङों की मौत,दो गम्भीर रुप से घायल हो गयी वही पशुपालक चन्द्र शेखर बचाने के लिए दौङे तो उनके भी करंट का झटका लगा। बाल बाल बच गया। करंट की चपेट में आने से दो पेड़ों की मौत हो गई जिससे पशुपालक को करीब ₹50000 की हानि हुई है। पशुपालक ने मुआवजे की मांग की हैं।