इटावा संवाद :- इटावा के थाना कोतवाली क्षेत्र कटरा शमशेर खां में पति अपनी पत्नी को ससुराल लेने पहुंचा। पत्नी आने के लिए राजी नहीं हुई तो पति ने अवैध सम्बधो की शक पर गुस्से में बांका मारकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पति को पत्नी का किसी से अवैध संबंध होने का शक था। उसने सिर और शरीर के कई हिस्सों पर बांका से प्रहार किया। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
महिला का अस्पताल में परीक्षण करते चिकित्सक
हत्या की सूचना मिलने के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ अमित कुमार सिंह, कोतवाल विक्रम सिंह चौहान के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।
पुलिस मामले की पूछताछ कर जांच पड़ताल
फरहीन की शादी करीब 6 साल पहले सब्जी विक्रेता गुलफाम से हुई थी। फरहीन को अभी कोई संतान नहीं थी। अपनी पत्नी की हत्या करने वाला गुलफाम इटावा में कोतवाली इलाके के उझेदी मुहाल का रहने वाला है। गुलफाम गल्ला मंडी में सब्जी का ठेला लगाता है। आरोपी को ससुरलीजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।मामला थाना कोतवाली क्षेत्र कटरा शमशेर खां का है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पङताल शुरु कर दी है।